एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीपीआई (एम) के राज्य कमेटी सदस्य, युवा नेता व आदिवासी अधिकार मंच के संघर्षशील नेता कॉमरेड सुभाष मुंडा की हत्या किए जाने के खिलाफ 27 जुलाई को बोकारो जिला के हद में गोमियां के स्वांग वन बी स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडा झुकाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और विरोध दर्ज किया गया।
इस अवसर पर यहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि दिवंगत कॉ सुभाष मुंडा जो पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य थे और आदिवासियों के अधिकार के संघर्ष को नेतृत्व दे रहे थे। उनके नेतृत्व में आदिवासियों के अधिकार के लिए बड़ा संघर्ष चल रहा था।
उन्होंने कहा कि कॉ मुंडा पिछला दो चुनाव हटिया से एवं एक चुनाव मांडर विधानसभा से लड़ चुके हैं, जिनकी हत्या कल दलदली स्थित पार्टी कार्यालय में कर दी गई। यह काफी निंदनीय है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।
उन्होंने कहा हमारी पार्टी मांग करती है कि अविलंब उक्त घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाए। अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए एवं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ-साथ कॉ मुंडा के परिवार को सरकार के तरफ से समुचित मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि अगर अविलंब एसआईटी का गठन कर जांच नहीं होती है, हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमारी पार्टी के तरफ से इस घटना के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कॉ मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पुरे परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट किया।
कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य सह गोमियां प्रखंड प्रभारी कॉ प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति में एक समर्पित व संघर्षशील नेता की हत्या हो जाना लोकतंत्र की हत्या है। इसे पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके खिलाफ पार्टी बहुत जल्द सड़क पर उतरेगी।
कार्यक्रम में पार्टी के गोमियां प्रखंड सचिव राकेश कुमार, भोला स्वर्णकार, राजेंद्र प्रजापति, योगेंद्र प्रजापति, अजय कुमार, शंकर यादव, अरुण प्रजापति, छत्रु प्रजापति, केशु कमार सहित दर्जनों कॉमरेड साथी उपस्थित थे।
110 total views, 1 views today