आधारपुर कांड में पलायन किये लोगों को पुनर्वास की गारंटी करे सरकार-महबूब

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के आधारपुर बबाल कांड में पीड़ित परिवारों से मिलकर भाकपा माले विधायक दल के नेता कॉ महबूब आलम ने 24 जुलाई को आधारपुर पहुंचकर शोक- संवेदना व्यक्त किया।

इस अवसर पर उन्होंने दोनों मुकदमें के दोषियों को सजा देने, विडियो फुटेज के आधार पर छूटे नाम जोड़ने, पलायन किये लोगों को आर्थिक सहायता देकर सरकार से तत्काल पुनर्वास कराने, श्रवण राय, सनोवर खातुन, मो. अनवर के परिजनों को मुआवजा देने, बच्चों को सरकारी स्तर पर शिक्षा- दीक्षा की व्यवस्था करने, कांड के दौरान मुकदर्शक बनी पुलिस पर कार्रवाई करने, भविष्य में ऐसे कांडों की पुनरावृत्ति न हो इसकी व्यवस्था करने की मांग सरकार से की।

मौके पर इंसाफ मंच के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, दरभंगा जिला सचिव शैयद अकबर रजा, ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, जिला स्थाई समिति सदस्य अमित कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राज्य कमिटी सदस्य कॉ संतोष शहर, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, जीतेंद्र सहनी, आशिफ होदा, चांद बाबू, नौशाद तौहिदी, अरशद कमाल बबलू, खुर्शीद खैर, राहूल कुमार आदि उपस्थित थे।

विधायक दल के नेता कॉ महबूब ने कहा कि अगर ऐसे हृदयविदारक कांड रोका नहीं गया तो लोकतंत्र के साथ भारतीय संविधान से देशवासियों का विश्वास उठ जाएगा। भाकपा माले इस मसले पर न्याय दिलाने को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि कुछ खास संगठन के लोगों द्वारा साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस की उपस्थिति में हुरदंगी नंगा नाच किया और पुलिस मुकदर्शक बन देखती रही। सब कुछ विडियो में कैद है लेकिन प्रशासन कार्रवाई से भाग रही है। उन्होंने कहा कि भागती सरकार को घरने के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने ने श्रवण राय, सनोवर खातुन, मो. अनवर, घायल मो. नुरैन, भीड़ की शिकार बच्चियों, आगलगी स्थल आदि का भी मुआयना कर पीड़ितों एवं बगलगीर से बातें कर कई महत्वपूर्ण जानकारी ईकट्ठा कर पटना के लिए शाम में रवाना हो गये।

 224 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *