काशीझरीया पंचायत के कुरमा में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड के काशीझरीया पंचायत के कुरमां दो दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजित दो दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बीते 15 मार्च को किया गया।
जानकारी के अनुसार आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अलकुशा और बाधाडीह पंचायत की टीम पहुंची। असकुशा की टीम ने बाधाडीह की टीम को हराकर विजेता बना।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में चास, चंदनक्यारी, जरीडीर प्रखंड और बंगाल के कुल सोलह पंचायतों की टीम ने हिस्सा लिया था। विजेता का ख़िताब अलकुशा को मिला वहीं बाधाडीह की टीम उप विजेता रही। विजेता और उप विजेता टीम के कप्तान नौशीन अंसारी और धर्मेन्द्र महतो को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता कुमार अमित एवं रतन महतो ने ट्राफ़ी देकर पुरस्कृत किया।
समापन समारोह के अवसर पर भाजपा नेता कुमार अमित ने कहा कि खेल के क्षेत्र में गाँव में भी बहुत प्रतिभा है, पर आधारभूत संरचनाओं के अभाव में इन प्रतिभाओं का विकास नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को सभी पंचायतों में स्टेडियम का निर्माण करना चाहिए, जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचान और सम्मान मिल सके। समारोह में रतन महतो ने भी खिलाड़ियों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर काशीझरीया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य संजु देवी, उपमुखिया सुजीत बाउरी, चास प्रखंड महामंत्री प्रकाश प्रमाणिक, आयोजक पंकज प्रमाणिक, लालबाबू, चंद्रप्रकाश, राकेश बाउरी, पंकज तुरी, किशोर बाउरी, रोहीत बाउरी, रामनाथ महथा, विजय महथा, सागर प्रमाणिक, सुमित महथा, फ़िरोज़ तुरी, भीम सिंह, बीरू, सागर के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
74 total views, 1 views today