रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड में बीते 21 और 22 सितंबर को आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में फिर एक बार बड़े मात्रा में गड़बड़ी व भ्रष्टाचार की जानकारी मिली है।
बीते 22 सितंबर को आयोजित परीक्षा के पेपर तीन में गणित, रिजनिंग व कंप्यूटर के सभी 60 प्रश्न पुर्व के परीक्षा से रिपीट कर दिया गया है। गणित विषय के सभी 20 प्रश्न के जगह पर एसएससी सीजीएल 2022 के प्रश्न सभी 20 परनो को रिपीट कर दिया गया है।
वहीं रिटेनिंग के 20 सवाल को एसएससी सीजीएल 2019 के प्रश्नों को हु-ब-हु उतार दिया गया है। ठीक उसी तरह कंप्युटर विषय के सभी प्रश्नों को आइबीपीएस- आरआरसी 2023 के प्रश्नों से रिपीट कर दिया गया है। इस तरह हिंदी पेपर में भी रीपीटेशन हुआ है।
झारखंड यूथ एसोसिएशन के संयोजक इमाम सफी ने इसकी जानकारी देते हुए सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। रघुवर सरकार और हेमंत सरकार को आईना दिखाते हुए इमाम ने कहा है कि दोनों सरकार ने पिछले आठ साल में एक परीक्षा पारदर्शी ढंग से लेने में नाकाम रही है।
उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तत्काल परीक्षा रद्द करने, आयोग को भंग करने और दोषियों पर कडी कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा आगामी 2 अक्टुबर से बापू वाटिका में आमरण अनशन की घोषणा की है।
195 total views, 1 views today