जिले के सभी प्रखंडों, नप एवं नगर निगम क्षेत्र में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 15 अक्टूबर को बोकारो जिले के विभिन्न पंचायत भवनों, नगर निगम चास एवं फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इसी क्रम में चास प्रखंड के उकरीद में बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री शामिल हुई। उन्होंने ग्रामीणों को कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार आपकी सुविधा के लिए पहुंची है।
इस कार्यक्रम में आपकी समस्याओं का समाधान करने का ऑन द स्पॉट प्रयास किया जा रहा है। कुछ समस्याओं जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट संभव नहीं है, उसे सप्ताह भर में निष्पादित कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन चास प्रखंड के उकरीद एवं रितुडीह पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के अमलाबाद पंचायत, गोमियां प्रखंड के तिलैया पंचायत, नावाडीह प्रखंड के सुरही पंचायत, बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर सी पंचायत, कसमार प्रखंड के पोण्डा पंचायत, आदि।
चंद्रपुरा प्रखंड का तेलो मध्य पंचायत, पेटरवार प्रखंड के घरवाटांड पंचायत, जरीडीह प्रखंड के भस्की पंचायत, चास नगर निगम के वार्ड क्रमांक 5 एवं 6, नगर परिषद फुसरो के वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 में आयोजित किया गया।
220 total views, 1 views today