प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राज्य सरकार की ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी को लेकर पेटरवार बीडीओ पहुंचे दो पंचायत सचिवालय।
जानकारी के अनुसार पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने 16 अक्टूबर को आयोजित दो पंचायत सचिवालय क्रमशः चांदो एवं अंगवाली उत्तरी पंचायत में आयोजित कार्यक्रमों में नौ पंचायत के प्रतिनिधियों, जीपीडीपी, मनरेगा मेट, आंगनवाड़ी सेविकाएं, आदि।
पीडीएस डीलर, सहिया, सरकारी शिक्षक प्रतिनिधि तथा अन्य को आगामी निर्धारित तिथिवार आयोजन होने जा रहे कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित समूह को जानकारी देने का निर्देश दिया।बीडीओ ने उन्हें आयोजन से पूर्व पूरी तरह निपट जाने का निर्देश दिया।
कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मुख्यरूप से राशन कार्ड को ऑनलाइन आधार व मोबाईल न से जोड़ना, विधवा, एकल, विकलांग, बीमार पीड़ित का राशन कार्ड, किसी प्रकार की पेंशन से कोई वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि धान की बिक्री करने वालों का पंजीयन हो, पेयजल, विद्युतापूर्ति, जन्म, मृत्यु, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र, भूमि अनुबंध, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभिन्न समस्याओं के निराकरण आगामी शिविर में किए जायेंगे।
मौके पर चांदो पंचायत के मुखिया, चलकरी उत्तरी पंचायत के मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर, खेतको पंचायत की मुखिया अनवरी खातून, चलकरी दक्षिणी प्रतिनिधि दुर्गा सोरेन, मायापुर एवं चांदो मुखिया, पंसस अवनी दास, भरत प्रसाद, अंगवाली उत्तरी में मुखिया अल्पना देवी, अंगवाली उत्तरी मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, दक्षिणी प्रतिनिधि अशोक प्रग्नैत,आदि।
पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, बरूण ठाकुर, नित्यानंद महतो, रोजगार सेवक विरेंद्र कुमार महतो, मो. सफीक आलम, जीआरएस ईश्वर टुडू, बीएफटी नरेश टुडू सहित महिला प्रतिनिधि जीपीडीएस दीपिका कुमारी, रूपा दत्ता, कुंती देवी, प्रियंका देवी, अपसाना परवीन, आदि।
आशा देवी, सोनाली देवी, रिंकू देवी, फुलमुनी, सोनप्रिया, बहामूनी, सोहागी, सहिया उषा देवी, सेविका अनिता देवी, उषा देवी, उर्वशी मिश्रा, संजू देवी, शकीला खातून, मेनका देवी, सुनीता देवी, बीना देवी सहित ग्रुप की अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
201 total views, 1 views today