धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बकसपुरा पंचायत भवन में आपके अधिकार,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।
दीप प्रज्वलन कार्यक्रम (Lamp lighting Program) में मुख्य रूप से वि6ष्णुगढ़ पश्चिमी भाग क्षेत्र जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश सिंह पटेल, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कोंगारी, जिला मीडिया प्रभारी संजय पटेल, संतोष पटेल, अंचल अधिकारी रामबालक कुमार, प्रमुख अशोक गुप्ता, आदि।
एमओ आलोक कुमार, नाजिर विजय कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुरलीधर महतो, पंचायत प्रधान शकीना खातून, उत्तीम महतो, कृष्णा महतो, समाजसेवी अजमत अंसारी, मनोवर आलम, पूर्व प्रमुख उमा देवी, राजू महतो, हेमंत कुमार, प्रमोद कुमार ने सामूहिक रूप से की।
दीप प्रज्वलन के पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आपके अधिकार,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आपकी जरूरत की हर जन समस्याओं का निराकरण तुरंत होगा। मौके पर कई विभागों का स्टॉल लगाकर संचालित योजनाओं की जानकारी समेत समस्याओं का त्वरित निष्पादन हेतु कई आवेदन प्राप्त किए गए।
शिविर में दिव्यांगों को वैशाखी, लाभुकों को व्हील चेयर, धोती साड़ी कंबल, किसानों को क्रेडिट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड समेत वृद्ध, विधवा, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, कोरोना वैक्सीन, ई श्रम कार्ड समेत कई कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अच्छादित किया गया।
247 total views, 1 views today