ऑफिसर्स क्लब में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

प्रखंड प्रमुख के सवाल का विधायक ने दिया करारा जबाब

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ऑफिसर्स क्लब कथारा (Officers Club Kathara) में बोरिया उत्तरी पंचायत द्वारा 20 अक्टूबर को आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घघाटन बेरमो विधायक, अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ, प्रखंड प्रमुख, नप अध्यक्ष, बीस सूत्री अध्यक्ष आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य जन तथा सैकड़ो ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार के 3 वर्ष कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा आपकी सरकार, आप की योजना, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में बोरिया उत्तरी पंचायत के ऑफिसर्स क्लब परिसर में भी कार्यक्रम को लेकर शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में कुल 15 स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें पेयजल और स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, खाद आपूर्ति, विद्युत विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता, शिक्षा विभाग, जेएसएलपीएस, महिला बाल एवं समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, सहायता निर्वाचन आयोग, ग्रामीण विकास, आधार पंजीकरण, आदि।

श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, राजस्व विभाग के स्टॉल लगा था। शिविर में विभिन्न मामलों के समाधान को लेकर कुल 1230 आवेदन दिए गए, जिसमें 622 आवेदन स्वीकृत किया गया और 607 आवेदन अग्रसारित किया गया, जबकि एक आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया।

यहां मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा जेएसएलपीएस योजना के तहत झारखंड सरकार के फूलों झानो बाड़ी दीदी योजना के तहत ढाई लाख जबकि महिला समूह सखी मंडल की संख्या-0.4 की क्रेडिट लिंकेज की राशि 9 लाख का चेक प्रदान किया। वही छोटे-छोटे स्कूली बच्चों के बीच पोशाक वितरण किया गया।

इस अवसर पर शिविर में उपस्थित लाभुकों के बीच कंबल तथा धोती, साड़ी, लूंगी का भी वितरण किया गया। शिविर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि सरकार की कोई योजना तब तक सफल नहीं हो सकती जब तक निचले स्तर के कर्मचारी सहित पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि की सहभागिता नहीं होगी।

वे उत्साहित हैं कि सरकार के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, बीडीओ मधु कुमारी, सीओ, पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, पंचायत समिति सदस्य सोनमती देवी, वार्ड सदस्य, ब्लॉक

 464 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *