सभी पंचायतों में ऑन द स्पॉट मामलों का किया गया निष्पादन- उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला अन्तर्गत आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम (Programme) का आयोजन सोनारायठाड़ी प्रखंड के दोंदिया-2 पंचायत व सोनारायठाड़ी पंचायत के अलावा देवीपुर प्रखंड के रामुडीह पंचायत, बाघमारी पंचायत एवं सारठ प्रखंड के झिलुआ पंचयात, कचुआबांक पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district Deputy Commissioner) मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार का मुख्य उदेश्य है कि पिछले वर्षों में कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से जो भी कामकाज आमजनों के प्रभावित हुए हैं, उनका निराकरण ऑन द स्पॉट किया जाय।
ऐसे में कोरोना संक्रमण के कम होते खतरे को देखते हुए इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के सभी 194 पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन कर अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ आपके समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जा सके।
साथ हीं वैसे मामले जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट नहीं किया जा सकता, उन मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निराकरण करते हुए आवेदनकर्ता को सूचित किया जा सके।
उपायुक्त ने जिले में चल रहे शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड का टीका लगवाकर अपने परिवार व अपने आप को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखते हुए अपने आसपास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। वर्तमान में एक बार फिर से विदेशों में कोरोना संक्रमण के नये वेरियंट ओमिक्रॉन का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है।
ऐसे में जरूरी है कि कोविड नियमों का पालन करते हुए हमारे शरीर के लिए सुरक्षा कवच का काम करने वाले कोविड टीका लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि न संक्रमण का खतरा रहे और न ही संक्रमण फैलने का खतरा रहे।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ग्रामीणों को आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उदेश्य केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना, लोगों को जागरूक करना, ताकि लोग आसानी से योजनाओं का लाभ उठा सके।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से ऑन द स्पॉट शिकायतों का निष्पादन व योजनाओं के लाभ लेने में हो रही देरी को निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा।
आत्मनिर्भर समाज और अपने पुराने जीवनशैली को अपनाने की अपील करते हुए उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय से थर्माेकोल और प्लास्टिक से बनने वाले दोना-पत्तलों का उपयोग किया जा रहा है। आज के समय में थर्माेकोल से बने सामान से होने वाली अनेक बीमारियों का मुख्य कारण है।
ऐसे में आवश्यक है कि ईको फ्रेंडली कॉन्सेेप्ट की दिशा में सभी लोग पत्तों से बने दोने-पत्तलों का उपयोग कर इस दिशा में दूसरों को सोचने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या व बाल विवाह को पूरी तरह से खत्म करने में जिला प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया।
उपायुक्त ने शौचालय के नियमित उपयोग को बढ़ावा देने के उदेश्य से ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना में साफ-सफाई और हर घर में शौचालय की व्यवस्था पहली कड़ी है।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर समाज बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत युवाओं को न सिर्फ सस्ते दरों पर ऋण उपलब्ध करवायेगी, बल्कि उसमें 40 प्रतिशत तक अनुदान भी दिया जा रहा है। यह योजना अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक वर्ग, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजनों के लिए है।
इस योजना के तहत बेरोजगार नौजवानों को यात्री परिवहन आदि के लिए वाहन खरीदने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं 25 लाख रुपये तक लोन का प्रावधान किया गया है। इस कर्ज पर सरकार की ओर से 40 प्रतिशत या अधिकतम 5 लाख रुपये तक सरकार अनुदान देगी। इस योजना के तहत 50 हजार रुपये तक के लोन पर किसी गारंटी की जरूरत नहीं है।
इसके लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आवेदक के लिए जरूरी शर्त के तौर पर झारखंड का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। साथ ही परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारियों, जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार द्वारा सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत लोगों को राहत देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस योजना के तहत साल में दो बार मात्र 10 रूपये में गरीबो को धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया जायेगा। लोग इस योजना के अंतर्गत अपने पास की पीडीएस की दुकान से अपने लिए धोती साड़ी व लुंगी आदि खरीद सकेंगे।
इसके लिए उन्हें कही दूर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए किसी तरह का आवेदन भी लोगो को नहीं करना होगा। न राशन कार्ड व पहचान पत्र के अलावा किसी अन्य दस्तावेज की जरुरत ही पड़ेगी। योजना की शुरूआत आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के लोगो के लिए आरम्भ किया गया है।
सभी जाती व धर्म के गरीब लोग इसका लाभ उठा सकते है। यह झारखंड सरकार की एक लोककल्याणकारी योजना है। जिसका लाभ राज्य के सभी बीपीएल परिवारों को दिया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त भजंत्री विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभुकों को लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निदेशानुसार जल्द हीं युनिवर्सल पेंशन योजना के तहत अहर्ता रखने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजूर्गों को जोड़ने का कार्य आने वाले दिनों में शुरू किया जायेगा।
इसके अलावे कार्यक्रम में देवीपुर प्रखंड के रामूडीह व बाघमारी पंचायत अन्तर्गत 1132 लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत लाभन्वित व परिसम्पतियों का वितरण के साथ 544 आवेदन प्राप्त किये गये, जिनमें से कुल 302 आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।
लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, कम्बल का वितरण, आवास स्वीकृति, मनरेगा जॉब कार्ड, केसीसी का वितरण किया गया। वहीं सोनारायठाड़ी प्रखंड के सोनारायठाड़ी व दोन्दिया-2 पंचायत अन्तर्गत 1893 आवेदन प्राप्त किये, जिसमें ऑन द स्पॉट 560 मामलों का निराकरण किया गया।
वहीं विभिन्न योजनाओं के तहत परिसम्पतियों का वितरण किया गया। सारठ प्रखंड के झिलुवा व कचुआसोली पंचायतों में 2182 आवेदन प्राप्त किए गए, जिसमें कुल 639 आवेदन का निराकरण ऑन द स्पॉट किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी पंचायतों में कोविड टेस्टिंग के साथ कोविड का टीका भी कैम्प के माध्यम से ग्रामीणों को दिया गया।
आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि देवघर जिले के हुनरमंद कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म #Deoghar Mart वेबसाईट का संचालन किया जा रहा है।
इस बाजार के माध्यम से देवघर जिला से जुड़े सामग्रियों के साथ लघु एवं कुटीर उद्योग यथा-पेड़ा उद्योग, लोहारगिरी उद्योग, मिट्टी के बर्तन निर्माण, सिलाई-कढ़ाई, बंबू उद्योग, लाह चुड़ी व लहठी उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, झारक्राफ्ट,आदि।
जेएसलपीएस (JSLPS) की दीदियों द्वारा निर्मित समान के अलावा स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित सामानों को सूचीबद्ध करते हुए प्रथम चरण में 100 वेंडर के साथ-साथ 50 आरटीजीएन एवं एसएचजी ग्रुप के सदस्यों द्वारा निर्मित सामानों को लॉन्च किया गया है। धीरे-धीरे जिले के सभी कामगारों को देवघर मार्ट से जोड़ते हुए सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया जायेगा।
इस दौरान संबंधित पंचायत के कार्यकारी मुखिया, जिला परिषद सदस्य, संबंधित प्रखंडों के वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सभी संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के अधिकारी, कर्मी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
201 total views, 1 views today