शिविर में 1112 प्राप्त आवेदनो में 60 आवेदनों का ऑन स्पॉट निस्तारण
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह दक्षिणी पंचायत में 3 नवंबर को झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के महत्वकांक्षी आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आयोजित शिविर में 1112 प्राप्त आवेदनो में 60 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निस्तारण किया गया।
जारंगडीह स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में आयोजित शिविर में सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े स्टॉल लगाए गये।
यहां विभिन्न विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी एवं जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह आदि ने किया।
इस मौके पर बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मधु कुमारी ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद आपूर्ति, सेवा की गारंटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों का स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए। कई रहिवासियों द्वारा दिए गये आवेदन का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया।
इस दौरान प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी और जिप सदस्य टीनू सिंह ने कहा कि जन समस्याओं को सुनने और उसके समाधान की दिशा में पहल करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को अधिकारी गंभीरतापूर्वक ले और निष्पादन करने का काम करें।
बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि आज सरकार खुद चलकर लोगों के घरों तक योजनाओं को लेकर आयी है। वे इसका लाभ लें। यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी पंचायत जाऱ़ंगडीह के राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के कुल 1112 आवेदन प्राप्त किए गए।
इनमें से 60 आवेदन का मौके पर ही आवश्यक जांच के उपरांत निपटारा कर दिया गया, जबकि 1052 आवेदन लंबित रहे। उन्होंने बताया कि शेष आवेदन पत्रों को जांच-पड़ताल कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए जल्द ही निपटारा कर दिया जाएगा।
मौके पर उपरोक्त के अलावा जारंगडीह दक्षिणी पंचायत की मुखिया सुमंती देवी, उप मुखिया पूजा देवी, पंचायत समिति सदस्या किरण देवी, वार्ड सदस्य मीना देवी, गौतम राम, अनवर आलम, सुनीता देवी, तेरु देवी, जबकि बेरमो के प्रभारी वीएलडबल्यू अनामिका गुप्ता, अर्जुन कुमार दास, मिथुन कपरदार, मनरेगा से महेश साहनी, शेख हर्षद आलम, आदि।
प्रकाश चंद्र, सुमित कुमार, जेएसएलपीएस से मीना देवी, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, पुष्पा देवी, मीनू कुमारी, खुशबू, नाजनी, अंचल कार्यालय बेरमो से पवन कुमार, बीएलओ पपीता देवी, ज्ञानी ठाकुर, संगीता श्रीवास्तव, जल सहिया मेरी मार्था, पीडीएस डीलर सरिता देवी, रिंटू सिंह, पशुपालन से रीना देवी, आयुष कुमार यादव, श्रमिक मित्र गणेश राम, बीटीएम से स्वतंत्र प्रकाश गौतम, कृषि विभाग से मोनू कुमार सिंह, आदि।
टीबीओ बीटीपीएस से डॉ अजय कुमार, डॉ पुष्पा कुमारी, पेंशन विभाग से उप्पल कुमारी, लेखा लिपिक समीर हांसदा, पंचायत सचिव गजेंद्र वर्मा, आयुष्मान मित्र अशोक मुर्मू, एयूडी अनिल कुमार मिश्रा, एएनएम किरण कुमारी, मीना कुमारी, सुधा कुमारी, सहिया सीमा देवी, सहायक नवीन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रकाश चंद्र कुमार, आदि।
धनंजय पाठक, संदीप कुमार, सुमित कुमार, सहयोगी वृंद में सुदेश भुईया, विनोद लाल महतो, अनवर, अन्नू, तनवीर आलम, राजेंद्र सागर, राजू सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक तिलेश्वर राम, सहायक शिक्षक प्रेम कुमार, शिक्षिका तमिल मणी, रीता कुजुर आदि का सराहनीय योगदान रहा।
137 total views, 1 views today