शिविर में 1144 आवेदन में 422 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होबार मध्य विद्यालय में 14 दिसंबर को आपके अधिकार आपकी सरकार (Government) आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम (Program) में विष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार काेंगारी, अंचलाधिकारी रामबालक कुमार, अंचल निरीक्षक सतीश कुमार, पूर्वी जिला परिषद मिथिला पटेल, मुखिया रीतलाल महतो, उप प्रमुख सुशील कुमार मंडल, पंचायत समिति सदस्य छोटी शर्मा , गणेश साव, रामचंद्र दांगी, नाजिर विजय ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आयोजित शिविर में ग्रामीणों के बीच योजनाओं के प्रति जागरूकता देखी गई। यहां सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे। शिविर में सुरक्षा पेंशन, आपूर्ति खाद सुरक्षा विभाग, प्रधानमंत्री आवास, आदि।
जेयसएलपीएस, मनरेगा, 15वें वित्त, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, मत्स्य विभाग, स्वच्छता विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, आधार पंजीकरण विभाग, एवं सहकारिता विभाग का स्टॉल लगाया लगाए गए थे। शिविर में 1144 आवेदन में 422 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
शिविर में सभी अपनी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखे। शिविर में सुरक्षा पेंशन के 112, विधवा पेंशन के 12, विकलांगता के 23, राशन कार्ड हेतु 90, केसीसी लोन के 12, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 24, जॉब कार्ड के 40, केसीसी लोन माफी 17, प्रधानमंत्री आवास 287, मनरेगा योजना के तहत माफी आवेदन 7, पूर्व धनु आशीर्वाद 2, धोती साड़ी वितरण 5,आदि।
स्वास्थ्य जांच 106, कोविड जांच 70, कोवीड टीकाकरण 60, मार्क्स 150, निलंबित 722, मातृ वंदना 3, जाति आवासीय 7, आय आवासीय 8, दाखिल खारिज 7, भूमि माफी निष्पादन 2, मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 8, सुकन्या योजना 1, विद्युत शिकायत हेतु 3, बाबा अंबेडकर आवास 62, धान 4, आदि।
दीदी वाड़ी 21, नामकरण हेतु 3, कन्यादान योजना हेतु आवेदन 4, पेयजल आपूर्ति हेतु 2, राशन कार्ड सुधार हेतु 30 के अलावा बहुत सारी समस्याओं का तुरंत समाधान किया गया। कार्यक्रम में आसपास के हजारों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
290 total views, 1 views today