एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आपके अधिकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 9 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के बांध पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर गोमियां विधायक, अनुमंडलाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, गोमियां बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप टोपनो आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को शिविर का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार आपके हर समस्या से रूबरू होने आपके द्वार पहुंची है। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत तक पहुंचाना है। शिविर के माध्यम से आपकी समस्याओं का समाधान ऑन स्पॉट प्रयास किया जाएगा।
बीडीओ (BDO) ने कहा कि कार्यक्रम (Program) में वैसे लोग जिनका अबतक मामले लंबित है, उन्हें ऑन द स्पॉट स्वीकृति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य सरकार के तमाम कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
शिविर में 180 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। वहीं 55 ई-श्रम कार्ड का निबंधन, 8 कंबल का वितरण, 30 ग्रीन कार्ड, पीडीएस 31, केसीसी 11, प्रधानमंत्री आवास 110, सुकन्या 5, शिक्षा विभाग के 2, जॉब कार्ड 11 तथा 25 वृद्धा एवं विधवा पेंशन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।
जानकारी के अनुसार आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गारंटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गए। जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बांध पंचायत के मुखिया तुलसी यादव, पंसस गोपाल यादव, उप मुखिया आरती देवी, वार्ड सदस्य राजेश कुमार, रामेश्वर दास, सुनीता देवी, पंचायत सेवक अजय यादव, हेमू यादव, उपेन्द्र कुमार, रोजगार सेवक मनोज झा, आदि।
राजस्व कर्मचारी लालमोहन दास, समाजसेवी दशरथ यादव, राजेश यादव उर्फ खन्नू, मोहन लाल यादव, संजय रजवार, नारायण यादव, भुनेश्वर यादव, भुनेश्वर रजवार, रामनाथ यादव, नंदी यादव सहित कई गणमान्यों की सराहनीय भूमिका रही।
272 total views, 1 views today