प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के चांदो में 29 नवंबर को आपके अधिकार,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।
दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत प्रधान पार्वती देवी, झामुमो नेता रामप्रकाश भाई पटेल, बिष्णुगढ़ पूर्वी भाग जिला परिषद सदस्य मिथिला पटेल, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कोंगारी,आदि।
अंचल अधिकारी रामबालक कुमार, प्रमुख अशोक गुप्ता, एमओ आलोक कुमार, नाजिर विजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि द्वारिका महतो उर्फ डीएम, पंचायत समिति सदस्य यूसुफ अंसारी, पंचायत सेवक विजय कुमार मेहता, रोजगार सेवक सकुर अंसारी ने सामूहिक रूप से की।
दीप प्रज्वलन के पश्चात पार्वती देवी ने कहा कि आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आपकी जरूरत की हर जन समस्याओं का निराकरण तुरंत होगा। मौके पर कई विभागों का स्टॉल लगाकर संचालित योजनाओं की जानकारी समेत समस्याओं का त्वरित निष्पादन हेतु कई आवेदन प्राप्त किए गए।
शिविर में दिव्यांगों को वैशाखी लाभुकों को व्हील चेयर, धोती साड़ी कंबल, किसानों को क्रेडिट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड समेत वृद्ध विधवा दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, कोरोना वैक्सीन, ई श्रम कार्ड समेत कई कल्याणकारी योजनाओं से लोगो को अच्छादित किया गया।
489 total views, 1 views today