प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आपकी सरकार, आपके द्वार’ का प्रखंड स्तरीय मेगा कैंप (Mega Camp) 28 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (Gomian MLA Dr Lambodar Mahato) आमंत्रित थे, जो विभिन योजनाओं के स्टालों का गहनता से निरीक्षण किया।
इस दौरान लाभुकों द्वारा दिए गये अधिकांश आवेदनों व प्रपत्रों का त्वरित निस्पादन भी किया गया। मेगा कैंप में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 238 प्रपत्र भरे गए। राशन कार्ड के लिए 65 आवेदनों में 32 का निस्पादन हुआ। जाति, आय तथा आवासीय के 19 प्रपत्रों में सभी का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
मेगा कैंप में पशुधन के लिये 9, सुकन्या योजना के 6 तथा ई-श्रम कार्ड के लिये 438 आवेदन दिया गया। इन सभी का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया। साथ ही कोविड वेक्सिनेशन 90 लोगों को लगा, जिसमें प्रथम व दूसरा डोज वाले भी शामिल थे।
मौके पर पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव सहित प्रखंड पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मरक्षित विद्यार्थी, सीएचसी के प्रभारी डॉ विष्णु प्रकाश, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केसी डोराई बुरू, कृषि पदाधिकारी अरविंद महतो, सीडीपीओ अलका रानी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दामोदर स्वरूप सहित कई चतुर्थ वर्गीय कर्मी भी उपस्थित थे।
192 total views, 1 views today