शिविर में 1267 आवेदन में 408 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निवारण
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गेडा पंचायत में 23 दिसंबर को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर कार्यक्रम (Program) का शुभारंभ विष्णुगढ़ के अंचलाधिकारी रामबालक कुमार, जिला परिषद सदस्य जसोदा देवी, मुखिया आशा देवी, नाजिर विजय, जीपीएस रामचंद्र दागी, बीपीओ राजेश कुमार, सीआई सतीश कुमार सिन्हा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से शुरुआत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए कहा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सभी स्टाल लगाए गए थे।
जिसमें निलंबित 859, मनरेगा जॉब कार्ड 35, वैशाखी 1, प्रधानमंत्री आवास 295, ई श्रम कार्ड 20, केसीसी लोन 4, वृद्धा पेंशन 102, विधवा पेंशन 19, स्वास्थ्य जांच 117, नया राशन कार्ड 85, मनरेगा की नई योजना 36, राशन कार्ड सुधार हेतु 105, आदि।
किसान क्रेडिट कार्ड 4, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 19, कृषि ऋण माफी हेतु 15, मनरेगा योजना स्वीकृति हेतु 36, कम्बल 30, धोती साड़ी 5 आदि के आवेदन प्राप्त हुआ। शिविर में रहिवासियों के बीच जागरूकता देखी गयी। यहां भारी संख्या में ग्रामीण रहिवासी कार्यक्रम में उपस्थिति थे।
505 total views, 1 views today