ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 28 नवंबर को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पंचायत में शिविर लगाया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में जनकल्याणकारी योजना से जुड़े 25 स्टॉल लगाएं गए। जिसमें कुल लगभग 400 आवेदन ऑनलाइन एंट्री किया गया।
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा ओबीसी मोर्चा बोकारो जिला अध्यक्ष चितरंजन साव, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो, अंचलाधिकारी अशोक कुमार राम, जिप सदस्य माला कुमारी, तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव, मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, पंसस अजीत कुमार पांडेय घूम-घूम कर सभी स्थलों का मुवायना किया और सभी को लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विधायक महतो ने बताया कि झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं । इससे सभी लाभुकों को अवश्य लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से भी इन सभी बातों को ध्यान में रखकर सभी का सहयोग करने का निर्देश दिया।
सबसे अधिक स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में रही भीड़। ओपीडी में लगभग एक सौ, एनसीडी में 115, आँख जांच में 24, लेप्रोसी में पांच तथा टी बी के सात सभावित मरीज पाए गए। आयुष्मान कार्ड में एक ही आवेदन मिला, सावित्रीबाई फुले में तीन, पीएमवी वाई में एक, गर्भवती महिला में एक आवेदन, खाद्य आपूर्ति में आठ, आय आवासीय के लिए 51 आवेदन प्राप्त हुआ।
वन विभाग की ओर से 60 रहिवासियों को पौधा वितरण किया गया। बिजली विभाग में कंजूमर नंबर के लिए दो आवेदन प्राप्त हुआ। श्रम विभाग मे प्रवासी मजदूर निबंध के लिए एक आवेदन, पेयजल स्वच्छता विभाग में 4, शौचालय के लिए आवेदन आया।
मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 18 आवेदन प्राप्त हुआ, पेंशन के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुआ, बैंक ऑफ़ इंडिया में बीमा के लिए दो आवेदन प्राप्त हुआ। अबुवा आवास में 13 आवेदन प्राप्त हुआ। आधार कार्ड के लिए पांच नए और 9 अपडेट आवेदन प्राप्त हुआ तथा विभिन्न स्टोलों से लगभग 400 आवेदन का ऑनलाइन एंट्री किया गया।
उन्नति महिला मंडल को 6 लाख, प्रगति महिला मंडल को 6 लाख, लक्की महिला मंडल को 3 लाख, और सरस्वती महिला मंडल को 3 लाख कुल चार महिला मंडल को लगभग 18 लाख ऋण की स्वीकृत पत्र विधायक एवं प्रखंड पदाधिकारियों के द्वारा वितरण किया गया। साथ हीं गरीबो असहाय के बीच लगभग 150 कम्बल का वितरण किया गया ।
109 total views, 1 views today