एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मधुबनी रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रही है। वायरल पत्र की जांच कर टोला सेवक/विकास मित्र आदि को भीड़ जुटाने की जिम्मेवारी देने वाले समस्तीपुर बीडीओ पर कार्रवाई की मांग माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की है।
भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिले के सभी बीडीओ द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि समस्तीपुर जिले में करीब 2 सौ बस, नाश्ता आदि की व्यवस्था कर टोला सेवक, विकास मित्र, आवास सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक आदि सरकारी कर्मी को आवास योजना के लाभुक, जनप्रतिनिधि, जीविका आदि कर्मी को रैली में भागीदारी कराने की जिम्मेदारी दी गई है, जो सरकारी तंत्र, कोड का दुरुपयोग एवं लोकतंत्र का हनन है। कहा कि भाकपा माले भाजपा के इस कार्रवाई की निंदा करती है।
40 total views, 40 views today