खराब मौसम के बावजूद ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह, भरा गया 550 आवेदन
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी दक्षिणी पंचायत में 6 दिसंबर को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रातः से ही खराब मौसम के दौरान हो रही झमाझम वर्षा देख आयोजन प्रबंधक भी घबराने लगे। विवश होकर आयोजन स्थल बदलकर सुरक्षित किया गया।बाद में मौसम के मिजाज भी बदले तो पंचायत के ग्रामीणों ने भी उत्साह दिखाया।
कार्यक्रम में पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो, अंचल अधिकारी अशोक कुमार राम, झामुमो जिला कोषाध्यक्ष सह जिप सदस्य अशोक कुमार मुर्मू, झामुमो के वरीय नेता घुनु हांसदा, मुखिया प्रमिला देवी, झामुमो मीडिया प्रभारी विक्की आनंद, पंसस नारायण सिंह, किसान मित्र हीरालाल रविदास सहित कई वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में 110 वृद्ध व असहायों को कंबल बांटे गए।
इसके अलावे तीन लाभुकों को सीसी लोन, 584 एसएचजी सदस्यों को आई-कार्ड वितरित किया गया। जमा किये गए आवेदनों में अबूआ आवास के 275, बिरसा सिंचाई कूप के लिए 2, आय प्रमाण-पत्र का 121, जन्म प्रमाण-पत्र का 68, जाति प्रमाण-पत्र के लिए 119, पेंशन के लिए 20 शामिल है। ओपीडी के तहत दर्जनों रहिवासियों की आंख, बीपी, शुगर आदि की जांच की गई।
मौके पर पंचायत सचिव नित्यानंद महतो, प्रखंड पशु चिकित्सक डॉ अनंत सागर, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका सोनी गुप्ता आंगनवाड़ी सेविकाओं के साथ थी।
इसके अलावे आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ मृण्मय महतो, डॉ विनम्र किशोर, एसटीएलएस संतोष कुमार, सीएचओ सुनीता कुमारी, एमपीडब्लू गोपाल कुमार, एएनएम संजीता कुमारी, जीएनएम बिंदु कुमारी, फार्मासिस्ट नशीम अख्तर, नेत्र-सहायक जितेंद्र कुमार, डाटा इंट्री में करुणा कुमारी, मुनिका, बीटीटी सुनीता देवी, सहिया उषा देवी, नेहा देवी, रिपोर्ट कलेक्शन दामोदर स्वरूप आदि सक्रिय रहे।
194 total views, 1 views today