धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ़ में प्रशासन की दंडात्मक कार्यवाई से ट्रेक्टर चालको ने अनिश्चितकालीन तक बालू उठाव नही करने का निर्णय लिया है। ट्रेक्टर चालको के आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए बिष्णुगढ़ प्रखंड के बाजार टांड में 10 जनवरी को ट्रैक्टर एसोसिएशन की तीसरी बैठक की गई।
बैठक में प्रखंड के हद में नवादा, बिष्णुगढ़, गोविंदपुर, चिलगो जरकुंडा, बंदखारो, चानो समेत कई क्षेत्रो के ट्रैक्टर मालिक एवं चालक मौजूद रहे। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की भाँति बालू का उठाव पूरी तरह बंद रखा जाय।
ट्रेक्टर एसोसिएशन (Tractor Association) के इस निर्णय से स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है। बिष्णुगढ़ प्रखंड में बालू उठाव के बंद होने पर समूचे प्रखंड में बालू का संकट गहराता जा रहा है, जिससे सरकारी विकास की योजनाएं एवं गैर सरकारी निर्माण कार्य ठप्प हो गए है। मजदूरों को रोजगार के लाले पड़ गए है। जल्द ही इसका समाधान नही निकला तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती है।
215 total views, 1 views today