शिविर में 1500 आवेदन जमा, महिला समूह को मिला चार लाख का चेक
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत सचिवालय परिसर में 2 दिसंबर को पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो के नेतृत्व में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं को लेकर कुल 1500 आवेदन भरे गये। इन आवेदनों में 613 मुख्यमंत्री अबुवा आवास का था।
जानकारी के अनुसार पंचायत सचिवालय में आयोजित सरकार आपके द्वादश में आठ आवेदन नए कूप-निर्माण का एवं सामाजिक दायित्व पेंशन को ले 25 प्रपत्र भरे गये।
इस अवसर पर बीडीओ एसके महतो सहित जिप सदस्य अशोक कुमार मुर्मू, माला कुमारी, बेरमो विधायक कार्यालय सचिव अभय कुमार ठाकुर सहित अन्य प्रतिनिधियों के हाथों जेएसएलपीएस पेटरवार की ओर से महिला स्वयं सहायता समूह को चार लाख का चेक सहित कई महिलाओं को आई-कार्ड बनाकर तुरंत उन्हें प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पशु-चिकित्सा, मनरेगा, बाल विकास परियोजना एवं अन्य योजनाओं के स्टॉल लगे थे।
इस अवसर पर सरकारी विभाग एवं पंचायत प्रतिनिधि सभी अपने दायित्वों को बखूबी निभा रहे थे। वन विभाग की ओर से वनरक्षी राजेश कुमार, तोहिद अंसारी, रामनाथ, प्रमोद, राकेश कुमार आदि द्वारा एक सौ फलदार पौधे ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया।
मौके पर पंचायत सचिव भरतलाल प्रसाद, दामोदर स्वरूप, मुखिया अकलेश्वर ठाकुर, पंसस इंद्रजीत मंडल, उप मुखिया संजय मंडल, रोजगार सेवक रंजीत कुमार, वीरेंद्र महतो, बैजनाथ रविदास, नागेश टुडू, प्रखंड पशु-चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत सागर, कनीय अभियंता लखींद्र कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ प्रफुल्ल कुमार महतो, डॉ विनम्र विधाता, आदि।
नसीम अख्तर, जितेंद्र प्रसाद, इंदुमती (सीएचओ) बिंदु कुमारी (जीएनएम), बीटीटी सुनीता देवी, चलकरी स्वास्थ्य केंद्र के करमचंद प्रग्नेत, माधुरी कुमारी, एमपी ब्लू दिनेश कुमार, झामुमो प्रखंड सचिव ललन सोनी, आसिफ अंसारी, वीरेंद्र करमाली, अशोक मंडल, कुतुबुद्दीन, मो. नन्हे, विकास शर्मा, फुलेंद्र रविदास, सहिया साथी ज्योति कुमारी, सोनाली देवी, अंजू देवी आदि सक्रिय रही।
248 total views, 1 views today