बिगड़े मौसम के बाद भी रहिवासियों में दिखा उत्साह
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के अरमो पंचायत में 7 दिसंबर को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई लाभुकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर जरूरतमंदो के बीच कंबल, साइकिल राशि, स्वेटर, ग्रीन राशन कार्ड आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय रहिवासियों तथा बच्चों में विशेष उत्साह दिखा। बेमौसम बारिश ने भी रहिवासियों के उत्साह को कमतर करने में नाकाम रहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, जिला परिषद सदस्या शहजादी बानो, झामुमो बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष कुंती देवी ने संयुक्त रूप से की।
पंचायत सचिवालय अरमो में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आयोजित शिविर में फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, अवुआ आवास योजना, राशन कार्ड, पेंशन योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पशुपालन विभाग, जेएसएलपीएस, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदि।
मतदाता कार्ड, कृषि विभाग, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग, दिव्यांग योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित दर्जनों स्टॉल लगाया गया था ताकि रहिवासियों को समस्याओं का समाधान कराया जा सके।
इस अवसर पर यहां उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा लाभुको के बीच ग्रीन राशन कार्ड, नन्हें बच्चों के बीच पोशाक तथा दर्जनों लाभुको के बीच कंबल का वितरण किया गया, जबकि आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में उपस्थित चिकित्सा टीम द्वारा दर्जनों महिला पुरुष मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा तथा सलाह दी गयी।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य लाभुको को उनके घर तक सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं का पहुंचाना है।
उन्होंने सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए एक एक रहिवासियों को इस लाभकारी योजना से जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम के मौके पर बीडीओ, जिप सदस्या, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष के अलावा स्थान पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, पंसस सहित पंचायत के सैकड़ो रहिवासी उपस्थित थे।
64 total views, 1 views today