विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां पंचायत के डाक बंगला में 2 दिसंबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत के लिए गोमियां के डाक बंगला में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, समाजसेवी कौशल्या देवी, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो, संबंधित पंचायत के मुखिया बलराम रजक सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कई योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस शिविर में प्राप्त आवेदन का निष्पादन जल्द से जल्द हो, ताकि जनता का विश्वास प्रशासन और सरकार पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना पर बहुत सारे आवेदन प्राप्त हुए हैं। अबुआ आवास पर अभी सरकार की ओर से दो लाख रुपए दी जा रही है।
एसडीओ के अनुसार प्राप्त आवेदन पर चार सदस्यीय टीम बनेगी। जिसका निरीक्षण कर अहर्ता पूरा करने वालों को अबुआ आवास का लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार पंचायत क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निष्पादन के लिए यहां 22 स्टॉल लगाए गए थे। वही पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार की यह योजना गरीबों के लिए कल्याणकारी है। इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि तुरंत यहां काम होता है। सरकार के लिए यह विकास की मिल का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर वही संयुक्त रूप से परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, प्रखंड पशुपालन पदाधिकरी डॉ सुरेश कुमार, सीआई लाल मोहनदास, सीडीपीओ पीओ अलका रानी, श्रमिक मित्र मनोज सिंह, मनोज कुमार, उप मुखिया कविता कुमारी, अनिल यादव, सोनी साहु, क्रांति देवी, यासमीन परवीन, रोहित यादव, संदीप स्वर्णकार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
272 total views, 1 views today