गायत्री महिला मंडल में धोती-साड़ी का वितरण
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 18 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड मुख्यालय परिसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां प्रखंड के दो पंचायत कसमार और गर्री में शिविर लगाकर विभिन्न स्टॉलो के माध्यम से आवेदन प्राप्त किया गया।
जानकारी के अनुसार आयोजित शिविर में विशेष कर अबूआ आवास का आवेदन अधिक मात्रा में प्राप्त किया गया। मनरेगा के तहत जॉब कार्ड के वितरण, बिरसा कूप सिंचाई की स्वीकृति के बाद रहिवासियों के बीच वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशेष कर स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय देखा गया। आयुष्मान कार्ड, मरीजों के स्वास्थ्य जांच, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा कई बिमारियों का जांच किया गया।
कार्यक्रम में गोमियां विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, पूर्व जिला परिषद सदस्य विमल जयसवाल, गर्री पंचायत की मुखिया गीता देवी, पंचायत समिति सदस्य वर्षा देवी, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, जितेन्द्र भगत, अरुण कुमार, डॉ बी पी गुप्ता, अविनाश रंजन, मनरेगा, बीपीओ, 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार, डॉक्टर राजेश कुमार ठाकुर, रेनू सिंह,आदि।
बेबी, अक्षय कुमार, संतोष कुमार महतो, डॉ श्वेता अखौरी, मनीष कुमार, किशोर कांत, अनिल कुमार, कमलेश कुमार जयसवाल, पुरुषोत्तम कुमार, अनीश कुमार, पंचायत सेवक अभिषेक कुमार, पंचायत सेवक काली पद शर्मा, रोजगार सेवक दुलाल, नितीश कुमार, राहुल कुमार, रजनीश कुमार सहगल, सामाजिक कार्यकर्त्ता परमेश्वर नायक, धन लाल कपरदार, मोबिन अंसारी, राजेश कपरदार, संतोष महतो, अली इमाम, तनवीर आलम आदि शामिल थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर को कसमार प्रखंड के हद में बरैई पंचायत के पड़ियाठाड़ स्थित गायत्री समूह डीलर द्वारा धोती साड़ी का वितरण किया गया। साथ ही चावल गेहूं का भी वितरण किया गया। कार्ड धारियों को सही समय पर खाद्यान उठाने की अपील किया गया। इस अवसर पर डीलर द्वारा मृत् व्यक्ति का जो भी राशन कार्ड में नाम है उसे हटाने की बात कही गई। कहा गया कि जांच के क्रम में पकड़े जाने पर कार्डधरियों से राशि की वसूली की जाएगी।
101 total views, 1 views today