बोड़िया दक्षिणी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोड़िया दक्षिणी पंचायत भवन सचिवालय में 7 सितंबर को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार, आदि।

मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव घांसी, गोविंदपुर बी पंचायत मुखिया विश्वनाथ महतो, बोड़िया दक्षिणी पंचायत की मुखिया तरूलाता देवी, बोडिया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, जारंगडीह दक्षिणी पंचायत की मुखिया सुमंती देवी, बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मुकेश कुमार ने जेएसएलपीएस के तहत बोडिया दक्षिणी पंचायत आजीविका महिला ग्राम संगठन को ₹2 लाख का चेक प्रदान किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि लगभग क्षेत्र के तमाम रहिवासियों की जरूरत के अनुसार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में सभी विभाग का स्टॉल लगाया गया है। बाकी आपकी जो भी समस्या है, उसे यथा संभव निष्पादित करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि कोई भी सरकार के महत्वाकांक्षी योजना से वंचित नहीं रहे।

बोड़िया दक्षिणी पंचायत सचिवालय में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, आबुआ आवास विभाग, राशन कार्ड विभाग, सर्वजन पेंशन योजना, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, बैंकिंग सेवा सहित अन्य विभागों का स्टॉल लगाया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में रहिवासी पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान करने को लेकर आवेदन तथा फॉर्म जमा किया।

जानकारी के अनुसार यहां झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के 110, जेएसएलपीएस के 44, गुरूजी क्रेडिट कार्ड के 4 तथा अन्य योजना के 21 आवेदन यानि कुल 179 आवेदन प्राप्त किया गया, जिसमें 132 का ऑन द स्पॉट निस्तारण कर दिया गया, जबकि 47 आवेदन को विचाराधीन रखा गया है।

अबुआ आवास योजना के प्राप्त दोनों आवेदन को विचाराधीन रखा गया है। आधार कार्ड संसोधन के प्राप्त 29 आवेदन में 14 का ऑन द स्पॉट निस्तारण किया गया, जबकि 15 पेंडिंग रहा है। आवासीय प्रमाण पत्र (केवल विद्यार्थियों के लिए) का एक आवेदन को विचाराधीन रखा गया है।

कार्यक्रम में धोती, साड़ी, लुंगी वितरण के 134 आवेदन में 110 का निस्तारण किया गया, जबकि 24 आवेदन को विचाराधीन रखा गया। मृत्यु प्रमाण पत्र संसोधन के प्राप्त एक आवेदन को विचाराधीन रखा गया। वहीं वृद्धा पेंशन के 13 तथा सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के प्राप्त 10 आवेदन का ऑन द स्पॉट निस्तारण कर दिया गया।

इस प्रकार यहां कुल 369 प्राप्त आवेदन में 279 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि कुल 90 आवेदन को पेंडिंग रखा गया है। मौके पर बेरमो प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में आंदोलन वापसी का पत्र बीडीओ को सौंपा गया।

इस अवसर पर पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, समाजसेवी इस्लाम कुरैशी, राजेंद्र वर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रकाश एवं श्याम कुमार, गोविंदपुर ए पंचायत की मुखिया अंजुम आलम, जारंगडीह दक्षिणी पंचायत की मुखिया सुमंती देवी, कंप्यूटर ऑपरेटर उपल कुमारी, वीएलडब्ल्यू प्रदीप कुमार यादव, सीएचओ सुनीता महतो, बीटीटी सुनील कुमार, एचसीओ विकास कुमार ठाकुर, सीआरपी बोकारो थर्मल अशोक कुमार वर्मा, आरटी बेरमो एसके परवीन, आदि।

सीआरपी बैधनाथ महतो, शिवरतन प्रसाद, मिथुन कुमार, श्याम बिहारी प्रसाद, पीडीएस डीलर मेकाई कुमार डे, पंकज डे, रोहित शास्त्री, जेएसएलपीएस तोही शास्त्री, उज्जवल दुबे, काजोल रवानी, मधु कुमारी, सविता देवी, सेविका मालती देवी, पुष्पा कुमारी, दीपमाला कुजूर, एलटी बबीता देवी, एमपीडब्ल्यू रणजीत कुमार, एचई संगीता कुमारी, अनुमोदक उत्तम कुमार दास, आधार ऑपरेटर नवीन कुमार, एसीसीओ श्याम कुमार, अनूप कुमार, अनुसेवक शोएब अंसारी आदि उपस्थित थे।

 165 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *