पश्चिमी पंचायत गुवासाई मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुंच रही है-लक्ष्मी सुरेन

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिला, युवा, किसान- मजदूर और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं और सेवाएं पहुंच रही है। हर व्यक्ति को योजनाओं से जुड़कर राज्य के विकास में भागीदार बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

उक्त बाते चाईबासा जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने 3 सितंबर को पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा पश्चिमी पंचायत के गुवा साई मैदान में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कही।

चाईबासा जिला प्रशासन द्वारा नोवामुंडी प्रखंड के गुवासाई मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से संबंधित 19 स्टॉल लगाए गए थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन की अध्यक्षता में नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, प्रखंड प्रमुख पुनम गिलुवा, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपरोक्त ने विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों को विस्तार से दी। साथ ही अबुआ आवास योजना, मइंया सम्मान योजना, मनरेगा योजना, स्वरोज़गार, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, पशु पालन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन समेत संबधित विभागीय विभिन्न योजनाओं के लाभ को जानकारी उन्होंने ग्रामीणो को दी।

इस दौरान उन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक रहिवासियों को लेने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकारी मामलों से जुड़े ग्रामीणों की लंबित समस्याओं का भी निष्पादन किया गया। इस दौरान शिविर के माध्यम से कुल 600 लाभुको का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें 400 आवेदन का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।

साथ ही जेएसएलपीएस के 50 आईडी कार्ड, एसएचजी महिलाओं का बैंक लिंकेज, 50 सीसीएल लिंकेज, 80 मंईया योजना का फॉर्म लिया गया। केसीसी का सात आवेदन जमा ली गई। बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का 10 आवेदन लिया गया। पेंशन योजना में 100 फॉर्म जमा लिया गया। 27 जाति प्रमाण पत्र का आवेदन जमा लिया गया।

गुरुजी क्रेडिट कार्ड का कई आवेदन प्राप्त हुआ। 27 जाति प्रमाण पत्र का 35 अन्य योजनाओं का आवेदन प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर पांच महिलाओं का गोद भराई रस्म तथा तीन बच्चे की मुंह जुठ्ठी (अन्न प्रासन) किया गया।

शिविर में उपरोक्त के अलावा प्रभारी पंचायत सचिव कृतिधर महतो, जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी ममता देवी, रितेष प्रसाद,अनुराधा राव, गीता देवी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

 98 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *