प्रहरी संवाददाता/पेटरवार,फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिलांतर्गत पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में बिंदेश्वरी दुबे आवासीय महाविद्यालय पिछरी में 26 जुलाई को शासी निकाय की बैठक बेरमो विधायक (Bermo MLA) सह शासी निकाय अध्यक्ष कुमार जयमंगल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
यहां विधायक सहित बेरमो अनुमंडलाधिकारी अनंत कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं सचिव डॉ माधुरी कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
शासी निकाय के बैठक के अवसर पर सर्वप्रथम बीडीए कॉलेज के प्राचार्य डा रवींद्र कुमार सिंह द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के मद में प्राप्त अनुदान राशि का उल्लेख किया, जिसे निकाय द्वारा सर्वसम्मति से महाविद्यालय के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन मद में समाहित किए जाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही महाविद्यालय बीसीए एवं बीबीए के अलावे अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम का अनुमोदन कर इसके लिये प्राचार्य सिंह को आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के नवनिर्मित सभा-कक्ष एवं सुसज्जित कंप्यूटर लैब का भी उद्घाटन आगंतुक अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अंत में महाविद्यालय के विकासार्थ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष के निर्देश पर प्राचार्य ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार वयक्त करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की।
223 total views, 2 views today