ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। माहुरी वैश्य मंडल गिरिडीह के लिए अध्यक्ष और सचिव पद का चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव में गोपालदास भदानी अध्यक्ष और अरुण कुमार गुप्ता सचिव घोषित किए गये।
जानकारी के अनुसार गिरिडीह माहुरी वैश्य मंडल का चुनाव 7 जनवरी को स्थानीय माहुरी छात्रावास परिसर में विधि सम्मत व् शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतगणना के उपरांत गोपालदास भदानी अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गये, जबकि सचिव पद के लिए अरुण कुमार गुप्ता निर्वाचित हुए।
इसे लेकर 7 जनवरी की सुबह 11 बजे शुरू हुए इस चुनाव में मतदाताओं ने उत्साह दिखाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव मेंअध्यक्ष पद के लिए खड़े उम्मीदवार गोपालदास भदानी को कुल 262 मत प्राप्त हुए वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उमेश माथुर को 80 मत प्राप्त हुए।
इसी प्रकार सचिव पद के लिए जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार अरुण कुमार गुप्ता को 214 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुदीप कुमार को 103 मत से हीं संतोष करना पड़ा।इस प्रकार अध्यक्ष पद पर गोपालदास भदानी तथा सचिव पद के लिए अरुण कुमार गुप्ता चुने गए। दोनों पदों के उम्मीदवारों के लिए संपन्न चुनाव में कुल 352 मत डाले गये।
आज के इस चुनाव को संपन्न कराने में मुख्य पर्यवेक्षक के रुप में गिरिडीह नगर निगम के उप महापौर प्रकाश सेठ, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, राजेंद्र तर्वे, महामंत्री प्रदीप कुमार, उमाशंकर चरणपहाड़ी, अनिल गुप्ता को सौंपी गई थी। चुनाव को संपन्न कराने में सव जातीय बंधुओं का भी सराहनीय सहयोग रहा।
181 total views, 1 views today