प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट मोर्चा द्वारा 30 जनवरी को मोर्चा का विस्तार किया गया। इस अवसर पर गोपाल महली को विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट मोर्चा के केंद्रीय महामंत्री के रूप में मनोनीत किया गया।
बैठक अध्यक्ष सूरज महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गयी थी। इस अवसर पर मोर्चा महासचिव प्रदीप महतो ने कहा कि अब विस्थापित अपनी लड़ाई बोकारो प्रबंधन के साथ एकताबद्ध तरीके से लड़ने की रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा कि महामंत्री महली के नेतृत्व में संगठन को और मजबूती मिलेगी। मौके पर उपस्थित तमाम जनों ने केंद्रीय महामंत्री बनाये जाने पर महली को साधुवाद दी।
163 total views, 1 views today