मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर ज़िला (Samastipur district) में बीते 22 से 28 फ़रवरी तक पुलिस विभाग के द्वारा पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है। इसे लेकर 23 फरवरी को समस्तीपुर जिला पुलिस केंद्र में सद्भावना दौर का आयोजन किया गया।
पुलिस सप्ताह के अवसर पर जिला पुलिस केंद्र से सद्भावना मार्च दूधपुरा, धरमपुर, आज़ाद चौक, ताजपुर रोड, थानेश्वर स्थान मंदिर होते हुए नगर थाना पहुंचा। जिसका नेतृत्व रक्षित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदय कुमार सिंह कर रहे थे। इस सद्भावना मार्च में पुलिस अवर निरीक्षक अशगर इमाम, कृष्णा प्रसाद, मधनिषेध प्रभारी नयन कुमार, नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय के अलावा दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल थे।
677 total views, 1 views today