ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट थाना क्षेत्र के तेनूघाट न्यू मार्केट में बीते एक जनवरी की देर रात चोरों ने एक पान दुकान से सीट तोड़कर नगदी समेत सामानों की चोरी कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेनुघाट रहिवासी हरी चरण प्रसाद अपने पान की दुकान को रात में बंद कर घर चले गए। दूसरे दिन 2 जनवरी को सुबह जब दुकान का शटर खोला तो पाया कि दुकान का सीट टूटा है और दुकान का सामान तथा नगदी गायब है। उन्होंने बताया कि अराजक तत्वों ने 1 जनवरी नया साल को देखते हुए घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में उन्हें नगदी समेत 20 हजार के सामान की की चपत लग गयी है। तेनुघाट थाना को इसकी सूचना दी गई।
जानकारी मिलते ही तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया एवं जांच में जुट गई। मौके पर समाजसेवी व स्थानीय मुखिया पति संतोष कुमार श्रीवास्तव भी घटनास्थल पर जाकर दुकान का मुआयना किया।
141 total views, 1 views today