प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस (Old BDO Office) स्थित मिलन मार्केट के अंदर ग्रेट डायमंड श्रृंगार स्टोर मे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी भयवाह थी कि दुकान मे रखे सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए।
घटना की सूचना के बाद फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य मे लग गए। युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश द्वारा दमकल मंगवा कर बचाव कार्य किया गया।
दुकान मालिक सुप्रिया कुमारी का कहना है 28 जून की सुबह 6:30 बजे खबर मिली कि दुकान में आग लग गई है। आनन-फानन में दुकान खोला। दुकान खोलने पर भीषण आग लहक रही थी। दुकानदार के अनुसार दुकान में रखी लगभग 6 लाख रूपये का सामान जलकर राख हो गया।
234 total views, 1 views today