विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड सरकार की योजना सरकार आपके दवाई कार्यक्रम के अंतिम दिन कंडेर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से टेंट हाउस का सामान चोरी चला गया। टेंट हाउस के मालिक ने इसकी शिकायत स्थानीय मुखिया से की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र कंडेर में बीते 14 नवंबर को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जैसा कि बताया जा रहा है कि सरकार की इस महत्वकांक्षी पहल से गरीब का कल्याण होता आया है।
इस वर्ष भी सरकार ने यह योजना कंडेर पंचायत में चलाई। टेंट पंडाल का कार्य गोमियां स्थित बाबा टेंट हाउस के मालिक बसंत जयसवाल ने किया था। शाम हो जाने के कारण वे टेंट का सामान नहीं खोल पाए।
अगली सुबह 15 नवंबर को कार्य स्थल पहुंचे तो देखा कि उनकी टेबल इधर-उधर बिखरी हुई है और उन टेबलो से सारे फ्रिल गायब हो चुके थे। टेंट मालिक इसकी शिकायत वहां की स्थानीय मुखिया भानु कुमारी मोदी से दूरभाष पर कर अपना सारा सामान समेट कर वापस गोमियां चले आए।
इस संबंध में दूरभाष पर मुखिया से संपर्क करने पर मुखिया पति समाज सेवी राज कुमार मुंडा ने बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह चले गए थे। सुबह जब उन्हें पता चला तब उन्होंने अपने स्तर से छानबीन की किंतु चोरी गये सामान का पता नहीं चल सका।
486 total views, 1 views today