शपथ के साथ बीएडंके एरिया में गुणवत्ता जागरूकता सप्ताह शुरू
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएडंके एरिया के करगली वाशरी स्थित गुणवत्ता प्रयोगशाला में 24 मार्च को गुणवत्ता जागरूकता सप्ताह के तहत क्षेत्रिय गुणवत्ता पदाधिकारी वीएन पांडेय ने गुणवत्ता सुधार की शपथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई।
इस दौरान पदाधिकारी पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का समय है। बाजार में टिके रहने के लिए कोयले की गुणवत्ता को बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि कोयले की गुणवत्ता अच्छी होने से कंपनी के साख ऊंची होती है। इसलिए गुणवता बनाए रखना जरूरी है।
इंचार्ज अरुणजय कुमार सिंह ने कहा कि अच्छी क्वालिटी उपभोक्ताओं को प्रेषित कर रहे हैं। मौके पर मनोज मंडल, सदन बोदरा, राजीव कुमार, लोकनाथ प्रसाद, विजय कुमार गोडसरा, मोहम्मद हुसैन, कुवंर मांझी, कोलेश्वर मांझी, गोपाल मांझी सहित पावर हाउस के उपभोक्ता पदाधिकारी एवं थर्ड पार्टी के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
206 total views, 1 views today