एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी स्थित प्राथमिक विद्यालय मे विश्व हैंडवॉश डे मनाया गया। जिसमें बच्चों को हाथों की सफाई रखने की पूर्ण जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर फुसरो नगर परिषद के स्थानीय वार्ड पार्षद रश्मि सिंह ने उपस्थित स्कूली बच्चों को हाथों की धुलाई के बारे में बताया कि हाथ कब कब धोना है। उन्होंने बताया कि खाना बनाने से पहले, खाना खाने या खिलाने के पहले, शौच के बाद, मल साफ करने के बाद हांथ की सफाई करना जरूरी है।
पार्षद ने बताया कि अगर हम लोग इस पर पूर्ण रूप से ध्यान दें तो लगभग 40 प्रतिशत बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में अच्छी आदतें डालकर उन्हें श्रेष्ठ बनाया जा सकता है। मौके पर प्रधानाध्यापक सविता कुमारी, अभिभावक सुरेश कुमार चौधरी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
176 total views, 1 views today