विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। एक ओर झारखंड सरकार (Jharkhand Government) पलायन रोकने को लेकर स्थानीय स्तर पर रोजगार देने की बात करती है वहीं लगातार झारखंड के युवा रोजगार की तलाश में झारखंड के बाहर के राज्यों में जाकर पलायन की भेंट चढ़ रहे हैं।
यह क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में बोकारो जिला के हद में देवा रजवार की केरल में मौत की खबर है। देवा के मौत से पूरा गांव शोकाकुल है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमिया प्रखंड के महलीबांध निवासी देवा रजवार की मौत 18 नवम्बर को केरल में ट्रेन से कटने से हो गई। बताया जाता है कि लगभग 35 वर्षीय देवा अपने ही गांव के कुछ युवकों के साथ बीते 15 नवंबर को रोजगार के लिए केरल गया था। 18नवंबर की सुबह ही वे लोग केरल पहुंचे थे।
बताया जाता है कि केरल पहुंचने पर देवा दोपहर में नहाने के बाद टहलने निकल गया। टहलने के क्रम में वह रेल के पटरी पर चलने लगा, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
वहीं सूचना मिलते ही केरल जीआरपी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया। देवा के साथियों ने बताया कि इस बात की जानकारी पुलिस ने ही उन्हें दी। इधर
देवा के मौत की खबर से पूरा गांव शोकाकुल है। परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गया है।
314 total views, 1 views today