विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां में सीटू के राज्य महासचिव विश्वजीत देव के 11 दिसंबर को पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में यूनियन समर्थक उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार गोमियां मोड़ पहुंचने पर सीटू के राज्य महासचिव विश्वजीत देव के आगमन पर सीटू नेता रामचंद्र ठाकुर, प्रदीप कुमार विश्वास, विजय भोई, राकेश कुमार, के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुके देकर व माला पहनकर भव्य स्वागत किया।
तत्पश्चात महासचिव देव ने बैंक मोड़ स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद उपस्थित यूनियन नेताओं व कार्यकर्ताओं ने महासचिव को मोटरसाइकिल जुलूस के साथ आईईएल गेट तक ले गये।
इस अवसर पर महासचिव देव ने गोमियां स्थित आईईएल प्रबंधन के साथ परिचयात्मक बैठक की। प्रबंधन के साथ वार्ता में सीटू के राज्य उपाध्यक्ष सह इंडस्ट्रियल मजदूर यूनियन के महासचिव रामचंद्र ठाकुर, जिला सचिव प्रदीप विश्वास, राकेश कुमार एवं कई कार्यकर्ता शामिल थे।
आईईएल प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद आईईएल स्थित यूनियन कार्यालय में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए महासचिव देव ने कहा कि आईईएल में ठेक मजदूरों का वेतन समझौता की अवधि सितंबर 2023 में ही समाप्त हो चुकी है। इसके बाद हमारी यूनियन की ओर से मांग पत्र दिया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि हमने मांग किया है कि अविलंब प्रबंधन वेतन समझौता से संबंधित वार्ता कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए शुरू करें। उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने हमारी यूनियन को आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द ठेका मजदूरों के वेतन समझौते से संबंधित लंबित मांग पत्र पर वार्ता शुरू करेंगे।
प्रेस वार्ता में मौजूद सीटू के राज्य उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि मजदूरों के बेहतर वेतन समझौता के लिए हमारी यूनियन प्रतिबद्ध है, अगर जरूरत पड़ी तो हम संघर्ष के मैदान में जाएंगे।
112 total views, 1 views today