प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। अहमदाबाद की विक्रम ए साराभाई सामुदायिक विज्ञान द्वारा गोमियां के नीरज कुमार को सम्मानित किया गया है। उसके इस सम्मान से परिजनों में हर्ष देखा जा रहा है।
गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में तुलबुल निवासी नीरज कुमार ने 21 मार्च को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 8 दिन के विज्ञान संचार एवं ऑनलाइन प्रशिक्षण (Online Training) विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार के लिए राष्ट्रीय परिषद भारत सरकार (Indian government) के विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उत्प्रेरित और समर्थित विक्रम ए साराभाई सामुदायिक विज्ञान अहमदाबाद द्वारा संचालन किया गया।
इस प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से 80 प्रतिभागी का चयन किया गया। जिसमें शिक्षकों, विज्ञान संचारको, छात्रों एवं वैज्ञानिकों का चयन किया गया। नीरज के अनुसार झारखंड से मात्र 2 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। पोस्ट के माध्यम से उसे सत्र के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए सर्टिफिकेट एवं एक्टिविटी किट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम 8 दिनों तक चला, जिसमें 28 जनवरी से 4 फरवरी तक 40 सत्र लिए गए थे। कार्यक्रम अहमदाबाद में ऑफलाइन के आधार पर था, किंतु कोरोना महामारी के फैले प्रभाव के कारण यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया गया।
सत्र की शुरुआत से पहले विक्रम ए साराभाई सामुदायिक विज्ञान परिषद अहमदाबाद द्वारा उन्हें गतिविधि किट प्रदान किया गया। नीरज के इस सफलता से उनके परिजनों सहित क्षेत्र के दर्जनों रहिवासियों में हर्ष देखा जा रहा है।
193 total views, 1 views today