दो माह पूर्व हुई थी अनिल की शादी
प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के बिरसा रहिवासी 23 वर्षीय युवक अनिल यादव की बीते 13 सितंबर को कोडरमा में पुल से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक मेसर्स नर्सिंग कंस्ट्रक्शन के मातहत सेंटरिंग का काम कर रहा था।
बताया जाता है कि कोडरमा जिला के हद में चंदवारा थाना क्षेत्र के झराही के पास पुल निर्माण के क्रम में संतुलन बिगड़ने के कारण अनिल ऊंचाई से नीचे गिर गया। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। यहां रेलवे पुल निर्माण का कार्य चल रहा है।
बताया जाता है कि मृतक अनिल सरिया-सेंट्रिंग का मिस्त्री था। वह गोमियां प्रखंड के हद में बिरसा गांव के नीच टोला रहिवासी विरसाही गोप का पुत्र था। वह 15 दिन पहले काम की तलाश में कोडरमा गया था। बताया जाता है कि अनिल के गिरने की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे कामगार उसकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन कंपनी की ओर से गंभीरता न दिखाने के कारण लगभग दो घंटे तक अनिल घायल अवस्था में पड़ा रहा।
बाद में अन्य सहकार्मियों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के साथियों के अनुसार कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों ने 14 सितम्बर को मृतक के परिजनों से मिलकर मुआवजा देने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि जब वे अस्पताल से वापस लौट रहे थे, तो बेंदी ओपी पुलिस ने उन्हें बिना किसी वजह के रोककर पांच घंटे तक पूछताछ की उसके बाद छोड़ा।
मृतक के परिजनों के अनुसार अनिल की शादी दो महीने पूर्व 10 जुलाई को धूमधाम से हुई थी। वह अपनी पत्नी से सुखी जीवन जीने का वादा कर काम की तलाश में कोडरमा गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी मृत्यु हो गयी और उसका शव घर पहुंचा। शव घर पहुंचते हीं परिवार मे कोहराम मच गया और पूरा गांव शोक में डूब गया।
121 total views, 1 views today