विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के गोमियां थाना क्षेत्र के हद में हजारी मोड़ से आत्महत्या मामले में डोभी के युवक को गोमियां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती के सुसाइड नोट में हुए खुलासे के बाद युवक की गिरफ्तारी की गयी है।
जानकारी के अनुसार गोमियां क्षेत्र की एक युवती सोनी कुमारी (काल्पनिक नाम) ने बीते वर्ष 20 जनवरी को सुसाइड नोट लिखकर अपने घर के कमरे में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी लीला समाप्त कर ली थी। युवती ने एक सुसाइड नोट में लिखा था कि उसका प्रेमी मोनु कुमार उसकी फोटो को वायरल कर दिया है, जिस कारण वह अपनी जान दे रही है।
इस घटना से आहत युवती के पिता ने गोमियां थाना में लिखित आवेदन देकर उक्त युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इस संबंध में गोमियां थाना के सहायक अवर निरीक्षक अहमद अली खान ने बताया कि गिरफ्तार युवक मोनू कुमार, पिता चंदेश्वर राउत, ग्राम -डोभी, जिला- गया (बिहार) का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार वह गोमियां में ही अपने एक रिश्तेदार के यहां आया था। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली, पुलिस ने 25 सितंबर की मध्य रात्रि कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले आई। खान ने बताया की थाना में कांड संख्या 6/20 भादवि की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इस आलोक में युवक को गिरफ्तार कर 26 सितंबर को तेनुघाट जेल भेज दिया गया। मौके पर अवर निरीक्षक विशेश्वर महतो, पु०नि० यमुना प्रसाद सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे।
247 total views, 1 views today