विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड विधानसभा के चालू सत्र में सहारा सेबी का मामला उठाएंगे गोमियां के विधायक डॉ लंबोदर महतो।
ज्ञात हो कि सहारा-सेबी विवाद के कारण सहारा इंडिया गोमियां शाखा के सैकडो निवेशकों को मैच्युरिटी का पैसा समय पर नहीं मिल पा रहा है। इस मुद्दे को लेकर 19 फरवरी को सहारा इंडिया गोमियां शाखा के कई अभिकर्ता विधायक डॉ लंबोदर महतो (MLA Dr Lambodar Mahto) से मिले।
इस दौरान अभिकर्ता संजय पांडेय ने विधायक को बताया कि सहारा- सेबी विवाद के कारण सैकडो निवेशकों के मैच्युरिटी का पैसा समय पर नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण अभिकर्ता व निवेशकों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार प्रबंधन द्वारा भी भुगतान में देरी के कारण सहारा- सेबी का मामला सहित कोरोना, एनआरसी एवं ईडी आदि बताया जा रहा है।
अभिकर्ताओं ने विधायक को इस मामले में हस्तक्षेप कर सरकार (Government) के संज्ञान में देने की मांग की। विधायक ने अभिकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वे लोग गोमियां शाखा में कितने निवेशकों का मैच्युरिटी के बावजूद भुगतना में देरी हो रही है, लिखित रूप से दें। इस मामले को झारखंड विधानसभा के अगले सत्र में उठाया जाएगा।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक सहित अभिकर्ता संजय पांडेय, कंचन तिवारी, देवेन्द्र वर्णवाल, राजेन्द्र राम, सुधीर पांडेय, दीपक कुमार, नितेश कुमार, गौतम कुमार, संतोष सिंह, शंकर चक्रवर्ती, रियासत अंसारी, अजय हजाम, नीरज निषाद, कार्तिक राम, दिनमनी देवी आदि उपस्थित थे।
399 total views, 1 views today