प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट अधिवक्ता लिपिक संघ के सदस्य दिवंगत प्रसिद्ध कटरियार के श्राद्ध कार्यक्रम में गोमियां विधायक पहुंचकर दिवंगत की फोटो पर फूल माला अर्पित किया। विधायक ने उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।
इस अवसर पर सदमा कला पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, लीला जानकी पब्लिक स्कूल के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा, बालिका मध्य विद्यालय पेटरवार के प्राचार्य भागीरथ कुमार बक्शी, अधिवक्ता नवीन कुमार सिन्हा, स्वरूप सहाय, बिरेंद्र प्रसाद, विनय कुमार सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, चेतन आनंद प्रसाद, रमेंद्र कुमार, विजय कुमार सिन्हा सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
177 total views, 1 views today