विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में महुआडांड़ स्थित गाेपो में 79वां वन महोत्सव सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गोमियां विधायक शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को महुआटांड़ के गोपो में आयोजित वन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि गोमियां विधायक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में बोकारो जिला वन प्रमंडल अधिकारी (डीएफओ) एके सिंह एवं रेंजर शंकर पासवान मौजूद थे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक सहित दर्जनों रहिवासियों ने कई फलदार एवं जड़ी-बूटी युक्त पौधे लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर विधायक ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अधिक से अधिक करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान समय में पर्यावरण की स्थिति बिगड़ती जा रही है। प्रकृति के कहर का इससे मानव जीवन पर पड़ रहा है। इससे बचने के लिए हर एक इंसान को अपने जीवन में एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वृक्षों से ही वातावरण शुद्ध होता है। मानव जीवन के लिए वृक्ष वरदान है। इस दौरान विधायक ने पुन्नू जलापूर्ति योजना का भी निरीक्षण किया। जिससे रहिवासियों को स्वच्छ पानी मिल सके एवं कासियाडीह में अंधेरे से जूझ रहे रहिवासीयो को निजात दिलाने के लिए 200 केवी क्षमता के नये ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।
यहां ट्रांसफार्मर लगने से रहिवासियों ने हर्ष व्यक्त किया। मौके पर समाजसेवी पंचदेव महतो, दीपक ठाकुर, विनय कुमार, नरेश महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
333 total views, 1 views today