विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में सियारी पंचायत के उदा स्थित बंदा बाजार नाला के समीप चेक डैम का शिलान्यास गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (Doctor Lambodar Mahato) ने किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस योजना से आसपास के करीब पांच सौ रहिवासी लाभान्वित होंगे। साथ ही इस चेक डैम के बन जाने से बहुत हद तक लोगों की खेतों में सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या यहां पर बड़ी है। सबसे बड़ी समस्या यहां पर बोरिंग के पानी में आयरन की मात्रा ज्यादा है और रहिवासी इस बहने वाली पानी का उपयोग पीने के लिए भी करते हैं। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। ज्ञात हो कि लघु सिंचाई विभाग की ओर से 49 लाख की लागत से इस चेक डैम का निर्माण होना है। वहीं शिलान्यास के मौके पर प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हासदा, कनिय अभियंता जय कुमार, सहायक अभियंता भास्कर प्रसाद , संजय कुमार समेत दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
556 total views, 1 views today