गोमियां विधायक ने पंचायत स्तरीय क्रिकेट मैच का किया उद्घाटन

विधायक ने पंचायत स्तरीय क्रिकेट मैच का किया उद्घाटन

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट (Tenughat) गोल्डेन जुबिली मैदान में पंचायत (Panchayat in GoldenJubilee Maidan) स्तरीय क्रिकेट मैच का उद्घाटन 5 दिसंबर को गोमियां विधायक डाक्टर लंबोदर महतो ने किया। मौके पर उपस्थित क्रिकेट प्रेमियों ने मैच का भरपूर आनंद उठाया।

तेनुघाट गोल्डेन जुबिली मैदान में पंचायत स्तरीय 15 ओवर का क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 के उद्घाटन मैच में बालूडीह की टीम ने चांपी की टीम को 64 रन से हराकर विजय प्राप्त किया। खेल में हार और जीत तो होती ही है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। जीतने वाली टीम को जीत तो प्राप्त होती है। हारने वाली टीम भी पूरा मेहनत करता है। दूसरी बार वह फिर से मैच जीतने के उमंग से खेलता है और वह जीतकर विजय प्राप्त करता है। उक्त बातें उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कही। इससे पूर्व मैच के उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक महतो के द्वारा फीता काटकर एवं विशिष्ट अतिथि तेनुघाट पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा ने दोनों टीमों के बीच टॉस करा कर किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बालूडीह की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में धनराज के 69 रन एवं मर्तगुल के 34 रनों के बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। वही 164 रन का पीछा करते हुए चांपी की टीम 99 रन ही बना सकी। बालूडीह की टीम 64 रनों से विजयी हुई। 69 रन बनाकर बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए बालूडीह के धनराज को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। वहीं दूसरे मैच में खेतको की टीम ने तासिम के 52 रन, एहसान के 35 एंव राजेश के 25 रनों के बदौलत 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में मिर्जापुर की टीम अशरफ के 31 रनों के बाद भी सिर्फ 116 रन ही बना सकी। इस तरह खेतको की टीम 34 रनों से मैच जीता। खेतको टीम के तासिम को बेहतरीन 52 रन बनाने के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका में रोहीत कुमार, दीपक यादव, ऋषि कुमार एवं सौरभ सिंह, कमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरीयार, क्रिस झा एवं अनुभव झा, स्कोरर की भूमिका अनुभव झा एवंं सौरव सिंह ने निभाई। मैच के सफल संचालन में आर्यन राज, पीयूष सिन्हा, आयुष सिन्हा, सत्यम सिंह, तुलसी प्रजापति, कौस्तुभ कृष, अभिनीत नन्दन, अनिकेत नंदन, अंकित आशीष मींज, दीपक कुमार, वीराट राज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 235 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *