ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। बीते दिनों घरवाटांड पंचायत में 10 ओवर का क्रिकेट महाकुंभ टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में तेनुघाट की टीम ने बालूडीह की टीम को 26 रन से हराकर विजय प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण रहिवासियों ने क्रिकेट मैच का भरपूर आनंद उठाया।
खेल में हार और जीत तो होती ही है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। जीतने वाली टीम को जीत प्राप्त होती है। हारने वाली टीम भी पूरा मेहनत करता है। दूसरी बार वह फिर से मैच जीतने के उमंग से खेलता है। वह जीतकर विजय प्राप्त करता है। उक्त बातें उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि गोमियां विधायक ने कही। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर एवं दोनों टीमों के बीच टॉस करा कर किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तेनुघाट की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 101 रन बनाए। वही 102 रन का पीछा करते हुए बालूडीह की टीम 10 ओवर में सिर्फ 75 रन ही बना सकी। इस तरह तेनुघाट की टीम 26 रनों से विजयी हुई। 23 गेंदों में 40 रन बनाकर बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए तेनुघाट के हर्षित आर्यन को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका प्रदीप यादव एवं सूरज पत यादव, कॉमेंटेटर की भूमिका भास्कर यादव एवं कृष झा तथा स्कोरर की भूमिका पवन यादव ने निभाई। मैच के सफल संचालन में प्रदीप यादव, टिंकू यादव, उमेश यादव, कृष्ण देव यादव, विजय यादव, अजय यादव आदि का अहम योगदान रहा।
ममता सिन्हा
307 total views, 1 views today