
ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। नजरिया बदलो अभियान के तहत क्रिया की सौजन्य से आयोजित रूपायानी कि जेंडर भेदभाव विरोधी जिला स्तरीय जागरूकता अभियान (District Level Awareness Campaign) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि जागरूकता सही हस्तक्षेप एवं पैरवी से ना सिर्फ जेंडर हिंसा भेद भाव मिटा सकता है। बल्कि 16 दिवसीय कार्यक्रम के उद्देश्य तक पहुंचा जा सकता है। जरूरत है विश्वस्तरीय इस अभियान को झारखंड एवं गोमियां विधानसभा क्षेत्र की धरातल में लाने वाली महिला सामाजिक कार्यकर्ता समुदाय एवं समाजसेवियों के प्रयास को सर्व स्तर में समर्थन देने की। मुख्य अतिथि डॉ महतो ने रूपायनी की स्वर्गीय रणजी देवी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मैं रूपायनी के सदस्यों से अनुरोध करता हूँ कि वह स्वर्गीय रंजू वर्मा के अधूरे कार्यों को पूरा करें। साथ ही घरवाटांड के मुखिया स्वर्गीय दीपचंद यादव को भी याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
तेनुघाट प्रेस क्लब में आयोजित इस सेमिनार को संबोधित करते हुए बेरमो अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता सह पत्रकार हरिशंकर प्रसाद और अधिवक्ता सुभाष कटरियार एवं जगत प्रहरी के प्रबंध-संपादक मुस्ताक खान ने 16 दिवसीय कार्यक्रम के आलोक में विश्व महिला उत्पीड़न विरोधी पखवारा महिला कानून एवं कानूनी संरक्षण, भेदभाव निष्पादन में प्रेस की भूमिका पर अपना संबोधन दिया। 16 दिवसीय कार्यक्रम जेंडर कानूनी संरक्षण एसआरएचआर जैसे मुद्दों पर रूपायानी के कार्यक्रम प्रभारी अमृतांजलि आदि ने भी शनिवार को संबोधित करते हुए लोगों से जेंडर भेदभाव समाप्त करने के लिए अपने स्तर से समाज एवं समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर महतो ने जेंडर भेदभाव समाप्त करने के लिए अपने स्तर से समाज एवं समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक महतो, हरि शंकर प्रसाद, सुभाष कटरियार, रुपायणी के सचिव डॉ सी ए कुमार, अमृता कुमारी, पूनम देवी एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया। धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन संस्था सचिव डॉ सी ए कुमार ने किया। कार्यक्रम में किशोरी महिला समूह के सदस्यों के अतिरिक्त प्रीति कुमारी, रिया कुमारी, अंजू कुमारी, पूनम देवी, पी मरांडी, छात्रधारी ठाकुर आदि उपस्थित थे।
322 total views, 1 views today