विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमिया प्रखंड (Gomiyan Block) के हद में जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध कोयला तस्करी किया शिकायतों के बाद आख़िरकार प्रशासन (Administration) हरकत में आई। स्थानीय पुलिस के सहयोग से कोयले के अवैध सुरंगों को गोमिया सीओ ने 27 फरवरी को ध्वस्त कराया।
जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को जगेश्वर बिहार थाना (Bihar Police station) के हद में कारीपानी के जंगल में कोल माफियाओं के द्वारा बनाए गए अवैध सुरंगों को गोमियां सीओ संदीप अनुराग टोपनो एवं थाना प्रभारी कन्हैया राम ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया।
इस संबंध में सीओ (CO) टोपनो ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध कारोबार को पनपने नही दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन की मुहिम तब तक जारी रहेगी, जब तक वे अपने कारोबार को न बदल दें।
ज्ञात हो कि जगेश्वर एवं महुआटांड़ थाना क्षेत्र में इन दिनों कोयले की तस्करी जोरो पर है। कारीपानी एवं धवैया के जंगलों में कोल माफिया अवैध तरीके से सुरंग बनवाकर कोयले की अवैध खनन करवाते हैं। जिसे जेसीबी मशीन के सहारे हाइवा तथा ट्रैक्टरों में लोड करवाकर रामगढ़ जिले के रास्ते से निकालते हैं।
उसके बाद वहां से डिहरी, बनारस आदि कोयला मंडियों में भेज दिया जाता है। वहीं सूत्रों के अनुसार इन कोल माफियाओं को बड़े बड़े लोगो का संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में इनका धंधा जोरो पर चलता है।
490 total views, 1 views today