विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। कोविड-19 के प्रकोप से निपटने के लिए गोमियां प्रशासन (Goliyan Administration) पूरी तरह सतर्क दिखने लगी है। इसे लेकर जगह-जगह जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय चिकित्सा प्रभारी, गोमियां सीओ एवं निवर्तमान मुखिया मौजूद थे।
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 3 जनवरी को गोमियां स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) के चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो एवं स्वांग दक्षिणी के निवर्तमान मुखिया धनंजय सिंह हालात से निपटने के लिए अतिरिक्त क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने के लिए बंद पड़े बालिका छात्रावास पहुंचकर आवश्यक जांच की। इस छात्रावास को क्वारंटाइन सेंटर Quarantine Center) बनाने के लिए उपयुक्त कहा।
इस संबंध में गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी (Madical in-Charge) डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अभी से व्यवस्था में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर गोमियां सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने गोमियां मोड़ के मुख्य चौक में औचक निरीक्षण किया और कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति स्वयं जागरूक होने की आवश्यकता है।
साथ ही अपील कर कहा कि आने वाली भयवाह बीमारी को देखते हुए लोग सतर्क रहें और मास्क का उपयोग करें। मौके पर गोमियां थाना के अवर निरीक्षक सुखदेव सिंह, एस आई मनोज यादव दल बल के साथ मौजूद थे।
601 total views, 1 views today