राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। हिंदी साहित्य परिषद बोकारो थर्मल का पचास वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में 14 फरवरी को स्वर्ण जयंती मनाई गई। साथ हीं पचासवें वर्ष में प्रवेश पर उपस्थित परिषद के सभी पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिषद के मंगलमय भविष्य की मंगलकामना की गई।
इस अवसर पर डीवीसी बोकारो थर्मल के हिंदी अधिकारी रवि कुमार सिन्हा ने बताया कि किसी भी संस्था का गौरवपूर्ण अतीत, उज्जवल वर्तमान और आशापूर्ण भविष्य के साथ पचास वर्षो तक बने रहना संस्था व सदस्यों के लिए गौरव के पल हैं। यह उपलब्धि हिंदी साहित्य प्रेमियों को समर्पित है।
इस उपलब्धि पर हिंदी साहित्य परिषद के सचिव दीनानाथ शर्मा ने स्थापना से लेकर अब तक उन सभी हिंदी प्रेमियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की, जिन्होंने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से परिषद को सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (ओएंडएम) सुदीप्त भट्टाचार्य, उप महाप्रबंधकv(प्रशासन) बीजी होलकर, उप महाप्रबंधक (स्वास्थ्य सेवाएं) व अध्यक्ष हिसाप डॉ सुमन कुमार झा, प्रबंधक (रसायन) व उपाध्यक्ष हिसाप विजय कुमार वर्मा, हिंदी अधिकारी रवि कुमार सिन्हा, आदि।
सहायक नियंत्रक (यां) व सचिव हिसाप दीनानाथ शर्मा, उप प्रबंधक (सेनि) व कार्यकारी सदस्य हिसाप आनंद प्रकाश मेहता, सहायक नियंत्रक (सेनि) व कार्यकारी सदस्य हिसाप केदारनाथ मिश्र, सहायक नियंत्रक (यां) व कोषाध्यक्ष हिसाप अनिल कुमार, सहायक नियंत्रक (यां) व कार्यकारी सदस्य हिसाप उमाचंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।
197 total views, 1 views today