एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ने गोल्डेन गर्ल आशा किरण बारला को सम्मानित किया।
सीसीएल मुख्यालय रांची के दरभंगा हाउस में 20 दिसंबर को झारखंड के गुमला जिले की रहने वाली एथलिट गोल्डेन गर्ल आशा किरण बारला को उनके शानदार उपलब्धियों के लिए सीसीएल के सीएमडी पी. एम. प्रसाद एवं निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर p सीएमडी प्रसाद ने बारला को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि सीसीएल आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।
निदेशक (कार्मिक) मिश्र ने कहा कि आप अपना अभ्यास जारी रखें जिससे कि भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में झारखंड राज्य (Jharkhand State) तथा देश के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक हासिल करने में आपको कामयाबी मिल सके।
ज्ञात हो कि, गोल्डेन गर्ल आशा किरण बारला ने एशिया लेवल पर कुवैत में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। बारला ने 800 मीटर की दौड़ 2 मिनट 6 सेकंड में पूरा कर रिकॉर्ड बनाया है। वह देश की पहली एथलीट है जिसके नाम यह रिकॉर्ड है।
इसी तरह असम की राजधानी गुवाहटी में आयोजित 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन बीते 15 नवंबर को अंडर 20 गर्ल्स के 800 मीटर इवेंट में भी बारला ने स्वर्ण पदक हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया। 2 मिनट 8.85 सेकेंड का समय लेते हुए आशा ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, मणिपुर, हरियाणा के धावको को पछाड़ते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया है।
उक्त जानकारी देते हुए सम्मान समारोह में उपस्थित सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि सीसीएल अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत झारखंड के प्रतिभावान खिलाड़ियों की हर संभव मदद कर रहा है और जेएसएसपीएस के माध्यम से राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ शिक्षा की भी सुविधा मुहैया करा रहा है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा सीसीएल के कल्याण विभाग के विभागाध्यक्ष रेखा पांडेय, प्रबंधक (खेल) आदिल हुसैन, कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चन्दन कुमार एवं गोल्डेन गर्ल आशा किरण बारला के कोच आशु भाटिया आदि उपस्थित थे।
249 total views, 1 views today